Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Dhanbad Students Can Now Pursue MBA at IIM Mumbai Without CAT

बिना कैट के आईआईएम मुंबई से एमबीए करेंगे आईआईटी धनबाद के छात्र

आईआईटी आईएसएम धनबाद के बीटेक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे बिना कैट के आईआईएम मुंबई से एमबीए कर सकेंगे। यह प्रस्ताव सीनेट की बैठक में पारित हुआ है और केवल 15 छात्रों को इस सुविधा का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 6 Sep 2024 02:30 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब यहां के छात्र बिना कैट के आईआईएम मुंबई से एमबीए करेंगे। आईआईटी धनबाद में गुरुवार को हुई सीनेट ने प्रस्ताव को पारित कर दिया है। प्रस्ताव पारित होने के बाद अब दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। सीनेट की बैठक में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, जेयूटी कुलपति प्रो. डीके सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय समेत अन्य सीनेटर उपस्थित थे। सीनेट की बैठक में विभिन्न एजेंडे रखे गए। विचार विमर्श के बाद कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।

सूत्रों का कहना है कि बिना कैट के आईआईएम मुंबई से एमबीए करने की सुविधा सिर्फ 15 बीटेक छात्र-छात्राओं को मिलेगी। ऐसे छात्र-छात्राओं को बीटेक के पहले सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक न्यूनतम 7.5 सीजीपीए अंक लाना जरूरी है। इसके लिए जल्द ही आईआईटी धनबाद व आईआईएम मुंबई के बीच एमओयू होगा। छात्रों को अन्य सेलेक्शन प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। जानकारों का कहना है कि बीटेक छात्रों के कॅरियर के लिए यह कोर्स बेहतर होगा।

--

बीएससी बीएड कोर्स को सीनेट की हरी झंडी

सीनेट की बैठक में आईआईटी धनबाद में चार वर्षीय बीएससी बीएड की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। 120 सीटें होंगी। फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित में 40-40 सीटें होंगी। यह कोर्स सत्र 2024-25 से शुरू किया जाएगा। जल्द ही नामांकन प्रक्रिया, अन्य प्रोसेस व मापदंड तय कर दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें