Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Dhanbad Researchers Develop Cost-Effective Multi-Armed Drilling Machine

आईआईटी की मशीन कम लागत में खनन करेगी

आईआईटी आईएसएम धनबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अजीत कुमार के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने एक मल्टी आर्म्ड ड्रिलिंग उपकरण विकसित किया है। यह खनन उत्पादन को बढ़ाने और लागत कम करने में सहायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 31 Aug 2024 01:25 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अजीत कुमार के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने मल्टी आर्म्ड ड्रिलिंग उपकरण विकसित किया है। यह कम लागत में खनन उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होगा। नए डिज़ाइन की मशीन बूम आर्म्स पर आधारित है।

कैसे करेगी काम

खनन संचालन में आवश्यक विशिष्ट ड्रिलिंग मशीन से पैटर्न के आधार पर कई छेदों की एक साथ ड्रिलिंग की जा सकती है। प्रो. अजीत कुमार ने कहा चार अलग-अलग ड्रिलों को एक इकाई से बदलने की मशीन की क्षमता रख-रखाव लागत को कम करती है। ईंधन दक्षता बढ़ाती है। नए डिजाइन की गई मशीन का रखरखाव लागत बहुत कम है क्योंकि यह बार-बार चलने और स्थान बदलने की आवश्यकता को कम करती है।

आईआईटी में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

आईआईटी आईएसएम में प्रशिक्षकों, शिक्षकों की कौशल शक्ति को बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 का शुभारंभ हुआ। श्रीमोयी मित्रा, उप महाप्रबंधक एनएसडीसी ने ऑनलाइन मोड में उद्घाटन किया। उन्होंने आईआईटी आईएसएम की भूमिका की भी सराहना की। उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार ने कहा युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है। मौके पर प्रो. आलोक दास, डीन, प्रो. डीपी मिश्रा, विभागाध्यक्ष खनन इंजीनियरिंग, प्रो सुखा रंजन सम्मादेर प्रभारी डीन, प्रो वीजीके विल्लुरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें