Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Dhanbad Observes Partition Horrors Remembrance Day with Play and Anti-Ragging Program

आईआईटी धनबाद में विभाजन भयावह स्मृति दिवस मनाया गया

आईआईटी आईएसएम धनबाद में बुधवार को विभाजन भयावह स्मृति दिवस मनाया गया। अभय ड्रामेटिक्स क्लब ने विभाजन की त्रासदी पर नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही पेनमैन ऑडिटोरियम में एंटी रैगिंग पर 'आखिरी शुरुआत...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 15 Aug 2024 02:03 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में बुधवार को विभाजन भयावह स्मृति दिवस ​​मनाया गया। आजादी के समय की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई। वहीं अभय ड्रामेटिक्स क्लब ने विभाजन एक त्रासदी व विभाजन की भयावहता विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभाजन के आघात के प्रति जागरूक किया गया।

वहीं दूसरी ओर अभय ड्रामेटिक्स क्लब की ओर से पेनमैन ऑडिटोरियम में एंटी रैगिंग पर अधारित आखिरी शुरुआत दोबारा का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से आईआईटी धनबाद के रोमांचक कैंपस जीवन का चित्रण करते हुए बताया कि छात्र हर तरह की गतिविधियों में भाग लेते हैं। इसकी सराहना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें