Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Dhanbad Launches Long-Term Research Internship for UG PG Students

आठ सीजीपीए अंक है तो आईआईटी धनबाद में मिलेगा रिसर्च इंटर्नशिप का मौका

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने यूजी और पीजी छात्रों के लिए रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की है। योग्य छात्रों को आवेदन करने के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। रिसर्च इंटर्नशिप की अवधि 6 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 4 Oct 2024 12:19 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता यूजी, पीजी समेत अन्य कोर्स में आठ सीजीपीए अंक है तो आईआईटी आईएसएम धनबाद में रिसर्च इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। आईआईटी धनबाद ने बीटेक, एमटेक, एमएससी व एमबीए छात्रों के लिए लांग टर्म रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम (आरआईएस) की घोषणा की है। आवेदन की प्रक्रिया एक अक्तूबर से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 30 नवंबर है। अर्हता प्राप्त करनेवाले किसी भी संस्थान के छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकते हैं।

रिसर्च इंटर्नशिप की अवधि छह से 12 महीने की है। वहीं आईआईएससी/आईआईएमएस/ एनआईटीएस/ आईआईएसईआर/ एनआईएसईआरएस/ आईआईईएसटी/ सीयू/ जीएफटीआई के छात्रों को 7.5 सीजीपीए चाहिए। महत्वपूर्ण यह है कि बैकलॉग या अनुशासनात्मक कार्रवाई वाले छात्र आवेदन नहीं भर पाएंगे। प्रशिक्षु को रहने का खर्च वहन करना होगा। उपलब्धता के आधार पर कुछ छात्रों को भुगतान के आधार पर छात्रावास सुविधा प्रदान की जा सकती है। आरआईएस के अलावे बीटेक विंटर रिसर्च इंटर्नशिप व पीजी स्टूडेंट विंटर रिसर्च इंटर्नशिप को भी शुरू किया गया है। तीनों कैटेगरी की रिसर्च इंटर्नशिप के लिए विस्तृत सूचना जारी कर दी गई है। तीन सदस्यीय आरआईएस समिति अर्हता वाले छात्रों का चयन करेगी।

--

विंटर रिसर्च इंटर्नशिप के लिए 15 नवंबर तक मांगा आवेदन

आईआईटी धनबाद ने बीटेक विंटर रिसर्च इंटर्नशिप व पीजी स्टूडेंट विंटर रिसर्च इंटर्नशिप भी शुरू करने की घोषणा की है। इंस्टीट्यूट फंडेड के तहत प्रत्येक विभाग में तीन-तीन वैकेंसी होगी। आवेदन एक अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 15 नवंबर है। चयनित छात्र को अधिकतम दो महीने के लिए पांच-पांच हजार रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें