आईआईटी धनबाद में 120 सीटों पर होगी बीएससी बीएड की पढ़ाई
धनबाद में आईआईटी आईएसएम चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स में 120 सीटें होंगी, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के लिए 40-40 सीटें आरक्षित हैं। इसका उद्देश्य...
धनबाद, अमित वत्स चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स करने के लिए धनबाद व आसपास के युवाओं को अब दूसरे शहर या राज्य में नहीं जाना होगा। आईआईटी आईएसएम धनबाद में चार वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। आईआईटी धनबाद के बीएससी बीएड कोर्स में 120 सीटें होंगी। इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में 40-40 सीटें हैं। सत्र 2025-26 से शुरू हो रही बीएससी बीएड की पढ़ाई शुरू करने के पहले आईआईटी आईएसएम की ओर से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर जा रही हैं।
क्वालिटी टीचर तैयार करना फोकस
आईआईटी धनबाद में अब विज्ञान शिक्षक तैयार होंगे। संस्थान का पूरा फोकस गुणवत्तापूर्ण शिक्षक तैयार करना है। 12वीं विज्ञान से पढ़ाई करने वाले अर्हताधारी छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे। जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया समेत अन्य मापदंड निर्धारित कर लिया जाएगा।
वर्तमान में धनबाद व बोकारो के किसी भी कॉलेज में बीएससी बीएड की पढ़ाई नहीं हो रही है। ऐसे में आईआईटी धनबाद में इस कोर्स को शुरू करने का लाभ कोयलांचल के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि एनटीए के स्कोर के आधार पर बीएससी बीएड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। वर्तमान में आईआईटी भुवनेश्वर, मद्रास व अन्य आईआईटी में भी इस कोर्स को शुरू किया गया है।
क्या है चार वर्षीय बीएससी बीएड कोर्स
यह कोर्स स्नातक दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम है। यह चार वर्ष का है। बीएससी बीएड एकीकृत कार्यक्रम छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रत्येक वर्ष में दो सेमेस्टर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।