केयर्न ऑयल एंड गैस ने छह छात्रों को दिया पीपीओ
आईआईटी आईएसएम धनबाद के फाइनल ईयर के छात्रों को दुर्गापूजा के बाद प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलने लगे हैं। केयर्न ऑयल एंड गैस ने छह और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक छात्र को जॉब ऑफर दिया। जापान की बीमैप ने एक...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिलना शुरू हो गया है। केयर्न ऑयल एंड गैस ने छह छात्र-छात्राओं को पीपीओ दिया। चयनित सभी विद्यार्थी पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के हैं। वहीं रिलायंस इंड्रस्ट्रीज ने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के एक छात्र को जॉब ऑफर किया है।
जापान की कंपनी बीमैप ने मैथमेटिक्स एंड कंप्युटिंग के एक छात्र को इंटरनेशनल जॉब ऑफर किया है। आईआईटी आईएसएम धनबाद के फाइनल ईयर के कई छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए फॉरेन यूनिवर्सिटी कॉल भी मिलना शुरू हो गया है। बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र को मास्टर्स इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सिस्टम कोर्स की पढ़ाई के लिए नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी बोस्टन ने ऑफर किया है। जानकारों का कहना है कि विभिन्न कंपनियों की ओर से अब तक 110 से अधिक छात्र-छात्राओं को पीपीओ मिलने की बात सामने आ रही है। संस्थान में एक दिसंबर से विधिवत रूप से फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।