आईआईटी के 15 छात्र बिना कैट के आईआईएम से करेंगे एमबीए
आईआईटी आईएसएम और आईआईएम मुंबई ने एक संयुक्त इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री कोर्स की घोषणा की है। 15 छात्रों को बिना कैट स्कोर के आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। छात्रों को बीटेक के साथ-साथ...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी आईएसएम व आईआईएम मुंबई संयुक्त रूप से इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री कोर्स शुरू करेंगे। आईआईटी के 15 छात्रों को आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई का मौका मिलेगा। चयनित छात्रों को आईआईटी प्रबंधन में डिप्लोमा के साथ बीटेक की डिग्री दी जाएगी। आईआईएम में आवेदन व नामांकन के लिए उक्त छात्र-छात्राओं को किसी कैट स्कोर की जरूरत नहीं होगी। छात्रों को आईआईएम से पढ़ाई के बाद एमबीए की डिग्री मिलेगी। इसके लिए आईआईटी व आईआईएम के बीच एमओयू हुआ। एमओयू के बाद आईआईटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईआईएम के लागू एमबीए प्रोग्राम शुल्क का भुगतान चयनित छात्रों द्वारा आईआईएम में शामिल होने से पहले किया जाएगा। वर्तमान में (21 अक्तूबर 2024 तक) पांचवें वर्ष के लिए कार्यक्रम शुल्क 21 लाख रुपए है। आईआईएम के निर्णय के अनुसार भविष्य में इसमें बदलाव होने की संभावना है।
न्यूनतम 7.5 सीजीपीए अंक जरूरी: जानकारों का कहना है कि इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री में एडमिशन के लिए आईआईटी के इच्छुक बीटेक छात्रों से उनके सीजीपीए के आधार पर दूसरे सेमेस्टर के अंत में आवेदन मांगे जाएंगे। दूसरे सेमेस्टर के अंत में आवश्यक न्यूनतम सीजीपीए 7.50 होगा। चयनित छात्रों को उनके सातवें सेमेस्टर के पूरा होने के बाद आईआईएम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि सातवें सेमेस्टर के अंत में कोई कोर्स बैकलॉग न हो। उस समय उनका सीजीपीए भी कम से कम 7.50 हो।
दोनों जगहों पर दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग: अहम यह है कि डुएल डिग्री कोर्स वाले ऐसे छात्रों को आईआईटी में दीक्षांत समारोह के दौरान बीटेक के उनके बैच साथियों के साथ बीटेक की डिग्री दी जाएगी। एमबीए के पहले 12 पूर्वआवश्यक पाठ्यक्रम होंगे, जिन्हें आईआईटी धनबाद में पूरा करना आवश्यक है। वहीं आईआईएम द्वारा ऐसे छात्रों को उनके एमबीए के बैच साथियों के साथ आईआईएम के दीक्षांत समारोह में एमबीए की डिग्री दी जाएगी। नामांकित 15 छात्र अपनी पसंद के अनुसार केवल दो संस्थानों में से एक में प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इन 15 चयनित छात्रों में से कोई आईआईएम में प्लेसमेंट के अवसरों का लाभ उठाना चाहता है तो सीडीसी अध्यक्ष आईआईटी से एनओसी को आईआईएम में जमा करना आवश्यक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।