Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT Dhanbad Hosts Three-Day Training for NHPC Officials on Capital Management

एनएचपीसी के 20 अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू

धनबाद में एनएचपीसी लिमिटेड के 20 अधिकारियों के लिए आईआईटी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में बिजली परियोजनाओं में कार्यशील पूंजी प्रबंधन के लिए नवीनतम उपकरण और तकनीक की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 29 Aug 2024 02:23 AM
share Share

धनबाद। एनएचपीसी लिमिटेड के 20 अधिकारियों के लिए आईआईटी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को शुभारंभ हुआ। बिजली परियोजनाओं में कार्यशील पूंजी प्रबंधन के लिए ज्ञान के साथ नवीनतम उपकरण और तकनीक की जानकारी दी गई। प्रबंधन अध्ययन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के कार्यक्रम में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि किसी उद्योग या जमीनी स्थिति में किसी उत्पाद के मूल्यांकन की जरूरत है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह टिकाऊ है या नहीं। प्रो जेके पटनायक ने कहा कि प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों के बीच विचारों के आदान-प्रदान से सभी के ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलेगी। मौके पर प्रो संदीप मंडल, प्रो रश्मि सिंह, प्रो नीलाद्री दास समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें