नीरज सिंह हत्याकांड में अभियोजन को बहस का आदेश
धनबाद में नीरज सिंह हत्या मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई। आरोपी पिंटू सिंह ने कोर्ट में हाजिर होकर शिकायत की। अदालत ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी और...
धनबाद, प्रतिनिधि नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई। इस दौरान आरोपी पिंटू सिंह हाजिर थे, जबकि अन्य आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश किया गया। सुनवाई के दौरान बलिया निवासी शूटर रोहित सिंह उर्फ चंदन सिंह ने जेल प्रशासन की शिकायत अदालत से की।
कोर्ट ने पलामू के जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की। जेल अधीक्षक ने अदालत को बताया कि चंदन सिंह को सुरक्षा कारणों से सेल में रखा गया है, इसलिए वह शिकायत कर रहा है। अदालत ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि बंदी को हर सुविधा मुहैया कराई जाए। उसका समुचित इलाज हो। गुरुवार को पंकज सिंह की याचिका पर भी बहस हुई। अदालत ने सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित को बहस करने का आदेश दिया है। 21 मार्च 2017 की शाम सात बजे नीरज सिंह सहित चार लोगों पर सरायढेला स्टीलगेट के पास गोलियों से अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं। चारों की मौत फार्च्यूनर कार में ही हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।