पांडेडीह छह नंबर में बना गोफ, दो प्रभावित परिवार को कराया शिफ्ट
तेतुलमारी के पांडेडीह में मंगलवार को जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को सूचित किया। अधिकारी मौके पर पहुंचे और दो परिवारों को...
सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के पांडेडीह छह नंबर में मंगलवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई। जमीन धंसने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसके पूर्व भी तीन माह पहले गोफ बना था, जिससे लोग काफी डरे-सहमे हुए थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां रह रहे दो परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया। घटना के बाद प्रबंधन हरकत में आई थी और उक्त गोफ की भराई करने के लिए कर्मियों को भेजा था। स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार गोफ बनने की घटना हो रही है। इसके बावजूद पुनर्वास की दिशा में प्रबंधन के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। मंगलवार की सुबह जैसे ही गोफ हुआ व उसका दायरा बढ़ा तभी लोगों ने प्रबंधन को जानकारी दी। प्रबंधन ने लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर शिप्ट कराया। फिलहाल गोफ की भराई नहीं कराया गया है। इसके पूर्व समीप के बंद राजकमल स्कूल के पीछे गोफ हुआ था। प्रबंधन जब गोफ की भराई करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों की मांग है कि पहले प्रबंधन सुरक्षित स्थान में पुनर्वास की व्यवस्था करें तभी गोफ की भराई करने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।