झरिया में 8 सितम्बर से बहेगी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान की भक्तिरस
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया के अग्रवाल धर्मशाला में आठ सितम्बर से आठ दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ
झरिया। झरिया के अग्रवाल धर्मशाला में आठ सितम्बर से आठ दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगी। श्री मद्भागवत कथा का वाचन वृंदावन से आ रहे परम पूज्य जय कृष्ण दास करेंगे। जिसमें ताराचंद नंदलाल देवकरण लाल दलौतावासी परिवार के साथ समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल होगे। उक्त बातें गुरुवार को झरिया अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों को दलौतावासी परिवार के प्रेम प्रकाश अग्रवाल,महेन्द्र अग्रवाल, ललित अग्र्रवाल, राजकुमार अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि कथा के प्रथम दिन लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकालेगी। जो नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी। कलश स्थापना के साथ ही श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होगा। जो 14 सितम्बर तक चलेगा। 15 सितम्बर को ज्ञान यज्ञ का विधिवत पूर्णाहूति की जायेगी। पत्रकार वार्ता में श्याम सुन्दर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आरव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।