टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। बालवाटिका से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में भाग लिया। बच्चों ने समूह नृत्य और भाषण प्रस्तुत...

जोड़ापोखर। टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। इसमें बालवाटिका से लेकर कक्षा दूसरी तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चे राधा - कृष्ण के वेष भूषा में सज - धजकर आए थे। पूरा स्कूल प्रांगण राधा और कृष्ण के रंग में रंगा नज़र आ रहा था। दूसरी कक्षा के प्रत्यूष और स्मृति ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भाषण दिया। सभी बच्चों ने राधा कृष्ण से संबंधित गीत पर सामूहिक नृत्य किया । बाल वाटिका से लेकर दूसरी कक्षा तक की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई । विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने सभी बच्चों के मनोबल को बढ़ाया और उनका उत्साह वर्धन किया। मंच का संचालन दूसरी कक्षा की ज़ोया खान ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।