Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादGiant Sinkhole Erupts Near Outsourcing Project in Katras Causing Panic and Fire

लकड़का नौ नंबर बस्ती के समीप गोफ बनने, आग व गैस निकलने से अफरा तफरी

कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 Oct 2024 01:37 AM
share Share

कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के कतरास एरिया चार के चैतुडीह कोलियरी अंतर्गत बंद पड़े आउटसोर्सिंग परियोजना के डंप के समीप लकड़का नौ नंबर बस्ती से पांच सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया। गोफ करीब 10 फीट की परिधि में बना है। उक्त गोफ से भारी मात्रा में आग व धुआं समेत गैस निकलने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना चैतुडीह कोलियरी प्रबंधन को दी गयी। बता दें कि धीरे धीरे गोफ से आग की लपटे भारी मात्रा में निकलने लगी। जिससे आसपास के लोगों दहशत है। विदित हो कि लगभग तीन माह पूर्व भी यहां पर गोफ बनने की घटना घट चुकी है। जिससे गैस व धुआं का रिसाव हुआ था। सूचना पाकर कतरास क्षेत्र के चैतुडीह कोलियरी प्रबंधन द्वारा पेलोडर व अन्य बड़े मशीनों से उक्त गोफ की भराई देर शाम शुरू कर दी है। इधर घटना की सूचना पाकर कतरास क्षेत्र के सुरक्षा विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची व पेलोडर व हाइवा से दूसरे जगह से ओबी मंगाकर भराई कराई गई। कतरास क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त गोफ की भराई कराई जा रही है। बताया कि वर्षों पूर्व यहां कोयले का खनन हो चुका है, जहां आग लगी हुई है। जिसकी वजह से घटना घटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें