दूसरे से दिलाई लिखित परीक्षा, फिजिकल के लिए खुद पहुंचा, गिरफ्तार
धनबाद में, सीआईएसएफ ने कांस्टेबल की बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट में गणेश यादव को पकड़ा। उसने लिखित परीक्षा किसी और से दिलवाई थी। बायोमीट्रिक्स से अंगूठे का निशान मेल नहीं खाया, जिसके बाद गणेश ने स्वीकार...
धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएससी की ओर से ली जा रही केंद्रीय सुरक्षा बल की कांस्टेबल की बहाली 2024 में लिखित परीक्षा किसी और से दिलाई। जब लिखित में सफलता मिल गई तो मंगलवार को खुद फिजिकल में शामिल होने पहुंच गया। कोयला नगर सीआईएसएफ ग्राउंड में सीटी/जीडी की बहाली की फिजिकल टेस्ट में शामिल होने पहुंचे झरिया तिसरा थाना क्षेत्र के जीनागोरा माड़ी गोदाम के पास रहनेवाले गणेश यादव को पकड़ कर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने सरायढेला थाना के सुपुर्द कर दिया।
सीआईएसएफ की ओर से नलिन कुमार चौबे ने सरायढेला थाना में दिए शिकायत में बताया कि छह मार्च को कांस्टेबल बहाली के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। उस दिन बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस के साथ अभ्यर्थियों की तस्वीर ली गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर मंगलवार को अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। यहां पहुंचे गणेश यादव के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान का मेल बायोमीट्रिक्स मशीन से नहीं हुआ तो वह संदेह के घेरे में आ गया। उसका फोटो भी अलग पाया गया। पूछताछ में गणेश ने स्वीकार कर लिया कि उसके बदले किसी अन्य ने लिखित परीक्षा दी थी। इसके बाद सीआईएसएफ और सीआरपीएफ मुख्यालय के निर्देश पर उसे सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया गया। गणेश के बदले किसी अन्य ने परीक्षा दी। छद्म वेश धारण कर सरकारी नौकरी पाने की साजिश रचने के मामले में गणेश के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस गणेश से पूछताछ कर रही है कि उसके बदले कौन लिखित परीक्षा में शामिल हुआ था। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करेगी। बुधवार को गणेश को जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।