दुर्गापूजा को लेकर निरसा अंचल क्षेत्र में फ्लैग मार्च
चिरकुंडा में दुर्गा पूजा को लेकर एसडीपीओ रजत मनीक बाखला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च चिरकुंडा, कुमारधुबी, और निरसा जैसे क्षेत्रों से होते हुए मैथन पहुंचा। पुलिस ने पंडालों में...
चिरकुंडा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर एसडीपीओ रजत मनीक बाखला के नेतृत्व में सोमवार को चिरकुंडा थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निरसा अंचल क्षेत्र के चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी पंचेत, निरसा, कालूबथान, एमपीएल होते हुए मैथन पहुंची। एसडीपीओ ने बताया कि फ्लैग मार्च दुर्गा पूजा के विभिन्न पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया गया। कहा कि लोगों में जागरूकता व सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। आम लोग त्योहारों का शांतिपूर्वक आनंद उठाएं। कहा कि छोटे बच्चे जो भीड़ भाड़ में खो जाते हैं। उनके लिए पंडालों में अनाउंसमेंट की वयवस्था और बच्चों के पॉकेट में अभिभावक कागज पर नाम, पता व फोन नंबर डाल दें। कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कहा कि आम नागरिकों को सुरक्षा देने में पूर्णतः सक्रिय है और ऐसे मौके पर गलत लाभ उठाने वाले लोगों पर प्रशासन सख्ती बरतेगी। मौके पर चिरकुंडा और निरसा सर्किल के पुलिस मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।