Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादFCI Housing to be Leased on Commercial Rent Amid Resistance Policy Update Soon

सिंदरी में अवैध कब्जाधारियों को रेंट पर आवास मिलने की संभावना बढ़़ी

सिंदरी खाद कारखाना की बंदी के बाद से एफसीआई के आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोग लीज पर आवास लेने के इच्छुक हैं। एफसीआईएल प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस पर कामर्शियल रेंट पर आवास देने की घोषणा की। 243 लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 Aug 2024 01:12 AM
share Share

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी खाद कारखाना की बंदी के समय से एफसीआई के आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोग लीज पर आवास लेने के लिए इच्छुक रहे हैं। किंतु एफसीआईएल प्रबंधन सिर्फ वीएसएस कर्मचारियों को ही लीज पर आवास देने का नियम बनाया हुआ है। ऐसे में एफसीआई के आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को पिछले दो दशक आवास लीज पर नहीं मिल पाया है। हालांकि आवास लीज पर देने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों द्वारा मांग करते आ रहे हैं। अब वैसे लोगों को रेंट पर आवास देने पर एफसीआईएल प्रबंधन विचार कर रहा है। 26 जनवरी 2024 को एफसीआईएल के ओएसडी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कल्याण केन्द्र मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में एफसीआई के आवासों को कामर्शियल रेंट पर देने की सार्वजनिक घोषणा की थी। कामर्शियल रेंट पर आवास देने का सर्कुलर लाया गया। जिसमें डोमगढ़, मनोहरटांड़ ओर एस एल टू कालोनी को बाहर रखा गया। कामर्शियल रेंट पर आवास देने की सर्कुलर का काफी विरोध हुआ। इसके वाबजूद लगभग 243 लोगों ने रेंट पर आवास लेने के लिए आवेदन दिया। जिन लोगों ने रेंट पर आवास लेने के लिए आवेदन दिया है उन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए दिल्ली से आए एफसीआई के ओएसडी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कल्याण केन्द्र मैदान में कहा कि एफसीआई की परि सम्पतियां किसी की जागीर नही है। आवास में रहना है तो रेंट पर आवास लेना होगा। उन्होंने कहा मनोहरटांड़ ओर एस एल टू के जर्जर आवासों को हर हाल में अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा। लेकिन उन दो कालोनियों में जो आवास ठीक है उसे कामर्शियल रेंट पर आवास आवंटन के लिए नयी आवास नीति बहुत जल्द लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें