बीआईटी सिन्दरी में जल उद्यमिता संभावनाएं और आगे का रास्ता पर व्याख्यान
बीआईटी सिंदरी में प्लैटिनम जुबली महोत्सव के तहत असैनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। डा. हरिनारायण तिवारी ने जल संरक्षण, उद्योग में नवोन्मेष और समयबद्ध लक्ष्य निर्धारण पर...
सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में प्लैटिनम जुबली महोत्सव के तहत शुक्रवार को असैनिक अभियंत्रण विभाग की ओर से राजेंद्र प्रसाद हाल में एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। बीआईटी सिंदरी का 2005 बैच के पूर्ववर्ती छात्र प्रबंध निदेशक सह सलाहकार पैन डीटी साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के डा. हरिनारायण तिवारी ने विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। सर्व प्रथम निदेशक डा. पंकज राय ने हरिनारायण तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एचओडी डा. जितू कुजूर ने कहा कि हरिनारायण तिवारी को जल संरक्षण और उद्योग की तत्परता में क्रांति का नायक बताया। डा. हरिनारायण तिवारी ने वास्तविक सफलता प्राप्त करने सक्रिय नवोन्मेषी और साहसी बनने की टिप्स दिया। कहा कि समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित करें। लचीले रहें और अपने दृष्टिकोण पर विश्वास रखें और जीत के फार्मूले के लिए इन तत्वों को संयोजित करें। उन्होंने जल तकनीक जल प्रदूषण जलवायु परिवर्तन अपस्ट्रीम जलमग्नता बाढ़ मॉडलिंग बाढ़ निगरानी खाद्य लचीलापन विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो. प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। डा. ब्रह्मदेव यादव ने आयोजन को सफल बनाने के लिए निदेशक और अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र- छात्राओ ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।