Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादExpansion of Sinkhole in Sijua Area Causes Panic Among Villagers Gas and Smoke Leakage Continues

गोफ का दायरा बढ़ने से जोगता के ग्रामीणों में भय व्याप्त

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 25 Aug 2024 01:53 AM
share Share

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ एरिया के जोगता 11 नंबर बस्ती में शुक्रवार को हुए गोफ का दायरा शनिवार को बढ़ जाने से बस्ती के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। प्रबंधन के नहीं पहुंचने से लोगों में रोष व्याप्त है। गोफ से काफी मात्रा में धुंआ व गैस रिसाव जारी है। गांव के सामने के हिस्सा में चार जगहों पर गैस व धुआं का रिसाव हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद पूरे गांव में गोफ के धुंआ व गैस से भर जाता है। कनकनी कोलियरी प्रबंधन अभी तक सूचना मिलने के वावजूद नहीं पहुंची है। जबकि इस मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोग गोफ से करीब 30 मीटर की दूरी पर अपने अपने घरों में रह रहे हैं। यहां करीब 20 वर्षों से गोफ बनने का सिलसिला जारी है। पहले यहां 13 सौ की आबादी थी जबकि अब घट मात्र नौ सौ के करीब रह गया है। जिला प्रशासन ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए सरकारी स्कूल को दूसरे स्थान में स्थानांतरित कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है। प्रबंधन से कई बार पुनर्वास की मांग किया जा चुका है। लेकिन आज तक पहल नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें