Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsEast Central Railway Workers Rally for Old Pension Scheme in Upcoming Elections

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पाथरडीह लोकोबाजार पंहुचे ईसीआरएमसी के महामंत्री

चासनाला में पाथरडीह लोकोबाजार में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस कार्यालय में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बैठक हुई। कर्मियों ने पुरानी पेंशन स्कीम के पक्ष में वोट देने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि पीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 2 Dec 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह लोकोबाजार स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस कार्यालय में रविवार की शाम आगामी 4, 5, 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन एक बैठक की गई। जिसमे आम छाप के पक्ष में वोट देने की अपील की गई। बैठक में पाथरडीह के सैकड़ो कर्मी मौजूद रहे। वही मुख्य अथिति के रूप में ईसीआरएमसी के महामंत्री व एन एफआईआर के एजीएस पीएस चतुर्वेदी मौजूद रहे। इस दौरान कर्मियों ने ईसीआरएमएस ने ललकारा है एनपीएस, यूपीएस को नाकारा है ओपीएस हक हमारा है...., एक ही नारा एक ही नाम बिना ओपीएस कोई नही काम..... आदि का नारा लगाया। वही पीएस चतुर्वेदी ने कहा कि ईसीआरएमएस का पुरानी पेंशन स्कीम को लाना हमारा प्रमुख मुद्दा है। हम नई पेंशन स्कीम का खुलकर विरोध करते हैं। कहा कि इसके अलावे 8 वा वेतन आयोग लागू करना, जिसपर सरकार अबतक कोई ठोस कदम नही उठा रही है, रिक्त पदों को भरा जाय, नया काम का नया पद भरा जाए, ट्रेक मेंटेनर के पदोंत्ति की लड़ाई लड़ेंगे आदि मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। कहा कि हमे आम छाप मिला है। मौके पर ईसीआरएमएस के केंद्रीय कोषाध्यक्ष विजय महाजन, सहायक महामंत्री बीके सिंह, लोचन मंडल, सुधाकर प्रसाद, गौरव चौबे, अजय कुमार, बीबी यादव, अविनाश कुमार, रामु सिंह यादव, विजय यादव, ज्ञान चन्द्र, एमआर गोप, उदय विश्वकर्मा, रूपेश कुमार, अमरेश कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें