डीवीसी ने चिरकुंडा जलापूर्ति योजना की बिजली काटी
50 हजार आबादी को नहीं मिला पानी डीवीसी का 17 लाख रुपए है बकाया
चिरकुंडा, प्रतिनिधि। बकाया बिल भुगतान नहीं करने पर डीवीसी ने चिरकुंडा जलापूर्ति योजना की बिजली काट दी। इससे चिरकुंडा नगर परिषद के करीब 50 हजार आबादी के बीच शनिवार को जलापूर्ति नहीं हुई। डीवीसी का पांच माह से 17 लाख बकाया है। शुक्रवार को बिजली कनेक्शन काट दिया गया। दो दिनों से जलापूर्ति बाधित है। नगर के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने डीवीसी कोलकाता के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर 6 सितंबर तक बकाया जमा कराने की बात कही। जलापूर्ति ठप होने से चिरकुंडा में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। जलापूर्ति बाधित होने से नगर अधिकारियों के प्रति लोगों में आक्रोश है। इधर नगर अधिकारी एक-दूसरे को बिजली कनेक्शन काटे जाने का दोषी ठहरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि कभी मोटर खराब तो कभी अन्य समस्या से नगरवासी पानी के लिए परेशान रहते हैं। नियमित व व्यवस्थित जलापूर्ति कराने का सिर्फ भरोसा दिला जाता है। सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि सिग्नेचर की समस्या है। जल्द डीवीसी को बकाया बिल भुगतान कर दिया जाएगा। पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुचारु कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।