Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDurga Puja Pandal Preparations Completed in Katras Unique Designs Inspired by Famous Temples

कतरास में आज खुलेगा मां दुर्गा का पट, श्रद्धालु रानीबाजार में मेले का नहीं उठा सकेगें लुत्फ

कतरास थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों का अंतिम रूप दिया गया है। बुधवार को मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में लोटस टेम्पल और जीएनएम मैदान में प्रेम मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 9 Oct 2024 02:03 AM
share Share

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों में अंतिम रूप देने का कार्य पूरा कर लिया गया है। बुधवार को मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पूजा समितियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ खोल दिया जाएगा। कतरास के रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में दिल्ली के लोटस टेंपल की तर्ज पर पंडाल बनकर तैयार हो गया है। वहीं कतरास बाजार जीएनएम मैदान में वृंदावन के प्रेम मंदिर की अनुकृति का पंडाल बन गया है। इसी तरह रानीबाजार में केदारनाथ मंदिर की अनुकृति का पंडाल बन गया है। साथ ही तिलाटांड़ कॉलोनी में भी पंडाल बन गया है। बता दें कि इस बार श्रद्धालुओं को रानीबाजार में मेले का लुत्फ उठाने को नहीं मिलेगा। क्योंकि इस बार रानीबाजार पूजा समिति के द्वारा मेला का आयोजन नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें