Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDispute Erupts Over Construction of Health Center in Maheshpur Baghmara

रैयतों ने उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य शुरू होने से रोका

बाघमारा के महेशपुर दो पंचायत सचिवालय के पास उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में विवाद उत्पन्न हुआ। ग्रामीणों ने संवेदक का विरोध करते हुए कार्य रोक दिया, जिससे संवेदक को लौटना पड़ा। ग्रामीणों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 16 Oct 2024 01:12 AM
share Share

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड के महेशपुर दो पंचायत सचिवालय के समीप मंगलवार को उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य शुरू होने से पहले विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे संवेदक को महेशपुर बस्ती के रैयतों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। कार्य रोके जाने पर संवेदक व रैयत ग्रामीणों के बीच बकझक भी हुई। ग्रामीणों का आक्रोश देख संवेदक वापस चले गए। बताया जा रहा है कि सचिवालय के समीप उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण को लेकर उक्त स्थल पर मंगलवार को बालू गिराया गया। जिसकी जानकारी होने पर महेशपुर बस्ती के महिला पुरुष उक्त स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने ईटा लेकर आए ट्रेक्टर को भी वापस लौटा दिया। रैयत ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का स्थल के पीछे उनकी जमीन है। आगे का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचेगा। ग्रामीणों ने बताया कि महेशपुर में इसके पूर्व भी सचिवालय के बगल में संवेदक द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। वह भवन उद्घाटन भी नहीं हो पाया और उसके बाद पुनः उपस्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। कार्य कर छोड़ दिया गया है। इस तरह सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। एस के कंन्स्ट्रक्शन के संवेदक राजीव रंजन घोष ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए आवंटन जमीन में समस्या होने के कारण बाघमारा अंचल द्वारा आवंटन सरकारी जमीन पर उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का कार्य करने के लिए सामग्री लेकर आए थे। ग्रामीणों द्वारा पीछे की जमीन का रास्ता बताते हुए कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। बता दें कि बीते 14 मार्च 2024 को उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का शिलान्यास पूर्व विधायक ढुलू महतो व जिला परिषद की अध्यक्षा शारदा सिंह के द्वारा किया गया था। अभी तक उक्त निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विरोध प्रदर्शन में पंकज कुमार साव, अजय साव, धीरज साव, संजय साव, विजय महतो आदि रैयत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें