सड़क पर पार्किंग से सरायढेला के पास लग रहा भीषण जाम
धनबाद नगर निगम ने बिग बाजार के सामने पार्किंग बंदोबस्ती की है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है। बेसमेंट पार्किंग की कमी और सड़क पर पार्किंग की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। नए...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता शनिवार और रविवार की छुट्टी में अगर सरायढेला बिग बाजार के सामने से गुजर रहे हों तो लंबा ट्रैफिक जाम झेलना होगा। नगर निगम अपने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए शहर को जाम की ओर धकेल रहा है। बिग बाजार की स्थिति धीरे-धीरे बदतर होती जा रही है लेकिन नगर निगम के अधिकारी वहां बंदोबस्ती के बाद झांकने तक नहीं जाते हैं।
नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में बिग बाजार के सामने पार्किंग की बंदोबस्ती की है। पार्किंग की बंदोबस्ती लेनेवाले संवेदक भी यहां दो-तीन स्टाफ रखकर शुल्क वसूल रहे हैं। गाड़ी सड़क पर आड़ी-तिरछी खड़ी रहती है लेकिन कोई रोकने वाला नहीं होता है। 20 फीट की सड़क गाड़ियों की पार्किंग की वजह से 5-7 फीट हो जाती है। यहां सड़कों पर चलनेवाली गाड़ियां रेंगती हैं लेकिन किसी को मतलब ही नहीं। हर दिन इस रास्ते से गुजरने वाले लोग नगर निगम को कोसते हुए गुजर रहे हैं।
--------
बिग बाजार के आगे नए मॉल के सामने सबसे अधिक जाम
बिग बाजार मॉल को पार करने के बाद दो नए मॉल खुले हैं। यहां सबसे अधिक जाम की स्थिति बन रही है। यहां सड़क की चौड़ाई थोड़ी कम है, ऊपर से सड़क पर ही पार्किंग से लोगों को जाम झेलना पड़ रहा है। एक दिन पहले शनिवार को रक्षाबंधन की खरीदारी करने निकले लोगों ने सड़क पर पार्किंग कर जाम की स्थिति बना दी।
----------
बिल्डरों ने बेसमेंट बेचा, नगर निगम ने देखा तमाशा
बिग बाजार के सामने कई नए मॉल खुल गए हैं। किसी में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां आने वाले ग्राहक बीच सड़क पर पार्किंग करते हैं। मॉल के बेसमेंट को लाखों रुपए में बेचा गया। नगर निगम के अधिकारियों को इसमें मोटा कमीशन तक मिला। किसी ने इसकी जांच नहीं की। आज नतीजा सामने हैं। बेसमेंट में पार्किंग नहीं होने से सड़क पर पार्किंग हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।