Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Plans Flood Relief Strategies Ahead of Monsoon

बारिश में जलजमाव वाले इलाके में निदान की बनेगी योजना

धनबाद में नगर आयुक्त ने जलजमाव वाले क्षेत्रों के लिए राहत योजनाओं की तैयारी के निर्देश दिए हैं। अभियंत्रण शाखा की बैठक में पिछले वर्ष के जलजमाव प्रभावित स्थलों जैसे धैया, केंदुआ और श्यामा प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
बारिश में जलजमाव वाले इलाके में निदान की बनेगी योजना

धनबाद, प्रमुख संवाददाता बारिश में जलजमाव वाले इलाके में राहत के लिए अभी से ही योजना बनाई जाएगी। नगर आयुक्त ने ऐसे स्थलों का चयन कर वहां जलजमाव से निदान के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में पिछले वर्ष, वैसे स्थल या क्षेत्र जहां जलजमाव से संबंधित समस्या उत्पन्न हुई थी, जैसे धैया, केंदुआ, श्यामा प्रसाद कॉलोनी के लिए योजना बनाई जाएगी। इन स्थलों पर जलजमाव की समस्या को समाप्त करने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिया गया। बारिश से पहले योजनाओं को धरातल में उतारना है। बैठक में मुख्य अभियंता, सभी सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें