Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Officials Review Postal Ballot Voting Preparations for Election Duty

चुनावी ड्यूटी वाले कर्मियों से पोस्टल बैलेट से वोटिंग की तैयारी करें: डीसी

धनबाद में चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गई। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों से मतदान की लिस्ट बनाने को कहा। उन्होंने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 18 Oct 2024 12:55 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारियों की समीक्षा की गई। डीसी ने बैठक की अध्यक्षता की। डीसी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीन काम करनेवालों की लिस्ट बना लें। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों का शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए। जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह जरूरी है।

बैठक में डीसी ने पोस्टल बैलेट से होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों की जानकारी भी दी। डीसी ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी की ओर से फॉर्म 12डी जारी किया जाएगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरकर डाक मतपत्र शाखा में जमा किया जाएगा। इसके आधार पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए योग्य होंगे।

बैठक में डाक मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसन्न कौशिक, सहायक पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग सह आपदा पदाधिकारी संजय झा समेत एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी मे आने वाले कार्यालयों के सभी कार्यालय प्रधान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें