Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Jail Raid Police Seizes Chewing Tobacco and Keyboard Amid Drug Concerns

धनबाद जेल में छापेमारी, खैनी-चुनौटी बरामद

धनबाद जेल में रविवार को पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी की। जांच में खैनी, चुनौटी और एक की-बोर्ड मिला। 11 सितंबर को कक्षपाल से गांजा और नशीली दवाएं बरामद होने के बाद प्रशासन अलर्ट है। हाल ही में एक कैदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 15 Sep 2024 08:16 PM
share Share

धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद जेल में रविवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में टीम को खैनी, चुनौटी और एक की-बोर्ड मिला। 11 सितंबर को कक्षपाल के पास से गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल मिलने से धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीसी के आदेश पर रविवार को एसडीओ उदय रजक के नेतृत्व में सभी डीएसपी व पुलिसकर्मी मिलाकर 100 की संख्या में अधिकारी पुलिसकर्मी ने धनबाद जेल में दबिश दी।

प्रत्येक वार्ड, स्पेशल सेल से लेकर मंडल कारा के शौचायल तक कोने-कोने की जांच की गई। दो घंटे तक लगातार जांच के बाद टीम को महज खैनी और चिनौटी ही हाथ लगे। एक कैदी के पास की-बोर्ड मिला, जिसे बताया गया गया कि वह टाइपपिंग सीख रहा है, इसलिए अपने वार्ड तक ले आया। इसकी पुष्टि भी की गई। इसके अलावा कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।

चार हजार रुपए लेकर गांजा पहुंचाता था कक्षपाल

चार दिन पूर्व ही जेल गेट के पास गांजा, नशीली दवाइयों और मोबाइल के साथ कक्षपाल पकड़ा गया था। महज चार हजार रुपए के लिए धनबाद जेल में एक कैदी को गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल पहुंचाने से पहले कक्षपाल इग्नासियुल आइंद पकड़ा गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जेल आईजी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। इसके पहले चार दिसंबर 2023 को ही जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख