आईटीआई में बची सीटों पर स्पॉट राउंड एडमिशन शुरू
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 24-25-26 के लिए बची हुई सीटें स्पॉट राउंड काउंसलिंग से भरी जाएंगी। 31 अगस्त तक ऑनलाइन काउंसलिंग चलेगी। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास रांची ने...
धनबाद, मुख्य संवाददाता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 24-25-26 में विभिन्न ट्रेड में बची सीटें अब स्पॉट राउंड काउंसलिंग से भरी जाएंगी। यह मंगलवार से ही शुरू हो गया। 31 अगस्त तक स्पॉट राउंड ऑनलाइन काउंसिलिंग निर्धारित है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास रांची ने इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया है। आठवीं व दसवीं पास छात्र-छात्राओं को नामांकन का मौका मिलेगा।
निदेशालय ने जारी आदेश में कहा है कि सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्पॉट राउंड के तहत रिक्त सीटों पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीट का आवंटन होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनका पूर्व में पोर्टल में निबंधन नहीं हुआ है। अर्हता प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी ऑन द स्पॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके नामांकन ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।