Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad DEO Office Provides Teachers to 13 Upgraded High Schools for Improved Results

जिले के 13 हाईस्कूलों को मिले 52 शिक्षक

धनबाद में 13 उत्क्रमित हाईस्कूलों को पहली बार डीईओ कार्यालय द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। चार-चार शिक्षकों को भेजा गया है, जिससे इन स्कूलों का संचालन बेहतर होगा। इसके साथ ही, इन स्कूलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 4 Sep 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के 13 उत्क्रमित हाईस्कूलों की पहली बार डीईओ कार्यालय ने सुध ली है। इन स्कूलों में चार-चार शिक्षकों को भेजा गया है। डीईओ निशु कुमारी के निर्देश पर पिछले कई दिनों से कार्यालय इस प्रक्रिया में जुटा हुआ था। मंगलवार को अचानक से डीईओ कार्यालय ने पत्र जारी कर दिया।

सूत्रों का कहना है कि वैसे प्लस टू स्कूलों से टीजीटी शिक्षकों को चिह्नित किया गया है, जहां पर एक ही विषय के पीजीटी व टीजीटी शिक्षक पदस्थापित हैं। जिला कार्यालय ने संबंधित स्कूलों से टीजीटी शिक्षकों को चिह्नित करते हुए 13 उन स्कूलों में भेजने का निर्णय लिया। जिन स्कूलों में पद स्वीकृत नहीं था। इन स्कूलों में प्रतिनियोजित कर किसी तरह स्कूल का संचालन किया जा रहा था। डीईओ ने संज्ञान लेकर इन स्कूलों को शिक्षक उपलब्ध कराया।

इन स्कूलों को मिले शिक्षक

इन स्कूलों में बेसिक स्कल परसबनिया बलियापुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियो उर्दू गोविंदपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरिया निरसा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधरिया टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर पूर्वी टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहनाद पूर्वी टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरकीटांड़ बाघमारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलारपुर निरसा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रूपण पूर्वी टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरवाटांड़ टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाथरबांग्ला झरिया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय काशीटांड़ महुबनी गोविंदपुर शामिल हैं। शिक्षक मिलने के बाद अब हाई स्कूलों का मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं जिन स्कूलों से शिक्षक हटाए गए हैं। उन स्कूलों के प्लस टू शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि नौंवीं व 10वीं के बच्चों की भी कक्षाएं लेनी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें