Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad DC Prepares for Postal Ballot Voting and Home Voting for Seniors and Disabled

पोस्टल बैलेट के मतदान की कर लें तैयारीः डीसी

धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल ऑफिसरों के साथ बैठक में चुनावी ड्यूटी में लगे लोगों की सूची और आवश्यक दस्तावेज तैयार करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 Oct 2024 02:37 AM
share Share

धनबाद। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की पूरी तैयारी कर लें। चुनावी ड्यूटी में लगाए जाने वाले लोगों की सूची तैयार करें। सभी के लिए पोस्टल बैलेट तैयार करा लें। इसके लिए जरूरी तमाम दस्तावेज तैयार करा लिए जाएं। डीसी समाहरणालय सभागार में बुधवार को सभी कोषांगों के नोडल ऑफिसरों के साथ बैठक कर रही थीं। कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए सभी विभागीय प्रमुख से समन्वय बनाकर काम करें। चुनावी ड्यूटी वाले अधिकारी-कर्मचारी के शत-प्रतिशत मतदान की व्यवस्था कर ली जाए। डीसी ने 85 से अधिक उम्र के नागरिक व दिव्यांग नागरिकों को आवश्यकता अनुसार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डाटा तैयार करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें