Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDC Madhavi Mishra Urges Citizens to Report Chit Fund Frauds on Cybercrime Portal

टोल फ्री नंबर पर साइबर ठगी की करें शिकायतः डीसी

धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने चिटफंड के फर्जीवाड़े की शिकायत करने के लिए सचेत पोर्टल और टोल फ्री नंबर 1930 पर अपील की। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने साइबर अपराध की रिपोर्टिंग के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 12 Sep 2024 02:44 AM
share Share

धनबाद। डीसी माधवी मिश्रा ने चिटफंड के फर्जीवाड़े की शिकायत सचेत पोर्टल व साइबर अपराध की शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर करने की अपील की। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सचेत पोर्टल की सुविधा दी है। साइबर क्राइम से निजात के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है। साथ ही साइबर अपराध की रिपोर्टिंग के लिए www.cybercrime.gov.in उपलब्ध है। डीसी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की पोर्टल सचेत पर शिकायत तो की ही जा सकती है साथ ही सचेत पोर्टल से सेबी, आईआरडीए जैसी संस्थाओं की जानकारी भी ले सकते हैं। ऑनलाइन घोटाले, फिशिंग और अनधिकृत लेन-देन जैसी वित्तीय धोखाधड़ी की घटनाओं की रिपोर्ट www.cybercrime.gov.in पर की जा सकती है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन बाल पोर्नोग्राफी, दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसे मामले की शिकायतें भी दर्ज की जा सकती हैं। डीसी ने जिले के सभी नागरिकों को जागरूक बनकर ऐसी शिकायतों को संबंधित पोर्टल या टोल फ्री नंबर अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर करने का अनुरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें