Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCourt Decision Delayed in CBI Shooting Case Involving BCCL Officials in Dhanbad

कोर्ट में हाजिर नहीं हुए एलबी सिंह, फैसला टला

धनबाद में सीबीआई के निर्देश पर बीसीसीएल अधिकारियों की टीम पर फायरिंग मामले में कोर्ट का फैसला टल गया। आरोपी एलबी सिंह की गैरहाजिरी के कारण निर्णय नहीं हो पाया। सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 12 Sep 2024 07:45 PM
share Share

धनबाद, प्रतिनिधि सीबीआई के निर्देश पर कुसुंडा एरिया के आदर्श नगर शिमलाबहाल में सड़क की मापी के लिए पहुंची बीसीसीएल अधिकारियों की टीम पर फायरिंग मामले में कोर्ट का फैसला गुरुवार को टल गया। मामले के आरोपी एलबी सिंह के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण फैसला टाल दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत ने 12 सितंबर को फैसला सुनाने की तिथि तय की थी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था।

ठेकेदार एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह, भरत सिंह, ओमप्रकाश सिंह और मिथिलेश सिंह कोर्ट में हाजिर थे। प्राथमिकी कुसुंडा एरिया नंबर छह के कनीय अभियंता विनय कुमार ठाकुर की शिकायत पर झरिया थाने में 30 जून 2012 को दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक सीबीआई धनबाद में बीसीसीएल अधिकारियों को बीसीसीएल के 26 कार्यस्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। आदेश के आलोक में टीम गठित की गई थी। टीम में मुख्य प्रबंधक आरपी सिंह, प्रबंधक डीके सिंह, इंजीनियर विमल प्रसाद पाठक, डीएन सिंह इंजीनियर व सीबीआई एसके झा, मुख्य प्रबंधक सिविल विजिलेंस बीएन कुमार शामिल थे। टीम कार्यस्थल का निरीक्षण एवं मापी करने के लिए आदर्श नगर शिमलाबहाल शिव मंदिर के पास पहुंची तो कॉलोनी की ओर से चार-पांच लोग गोली चलाते हुए आए और गाली-गलौज करते हुए वहां से भाग गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख