केबुल तार व पार्ट्स की चोरी
सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनि
सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ एरिया पांच के तेतुलमारी कोलियरी के एजेंट पंकज कुमार ने पुलिस से ऑनलाइन शिकायत देकर पीएसटी दो नंबर भूमिगत खदान से करीब साढ़े छह लाख रुपए के तांबे का केबुल के अलावा मशीन के पार्ट्स की चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि 11 अक्टूबर की रात अज्ञात अपराधियों के दल ने तेतुलमारी कोलियरी के पीएसटी दो नंबर भूमिगत खदान में धावा बोलकर भारी मात्रा में तांबा का केबुल को काट कर ले गया। यहां तक की एसडीएल मशीन की कई पार्ट्स भी खोलकर चलता बना। इधर केबुल चोरी चले जाने से चंदौर पहाड़ी, जीरोशीम सहित कई जगहों पर पीट वाटर की आपूर्ति बाधित हो गयी है। बताया जाता है कि लगातार चोरी व लूट की घटना से तेतुलमारी कोलियरी के प्रबंधन काफी परेशान है। चंन्दौर बस्ती में पिछले दस माह से पीट वाटर की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर पंप के लिए लगाया गया केबुल व स्वीच को अपराधियों ने चोरी कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।