Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCommunity Protests Over Tampering with 14-Year-Old Girl s Grave in Rajganj

कब्रिस्तान में दफन युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने राजगंज में किया सड़क जाम

दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में दो युवकों को पुलिस ने लिया हिर

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 14 Oct 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित कब्रिस्तान में दफन एक युवती (14) की कब्र के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक समुदाय के लोग उग्र हो गए। आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर राजगंज सड़क को जाम कर थाना के गेट पर जमकर हंगामा किया। घटना से उग्र लोग आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने लगे। इधर मामला उग्र होता देख कई थानों की पुलिस समेत बाघमारा डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगंज थानाकुली में शनिवार को एक युवती की मौत हो गई थी। मौत के बाद युवती के शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था। इधर रविवार को युवती के परिजन व कुछ गांव के लोग कब्रिस्तान पर दफन युवती के कब्र पर अगरबत्ती जलाने पहुंचे थे। इसी दौरान देखा कि कब्र खुदा हुआ है और कब्र के साथ छेड़छाड़ की गई है। मौके पर राजगंज गली कुली के दो युवक वहां पहुंचे थे। इस संदेह के आधार पर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए उक्त दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। यह घटना जंगल की आग की तरह फैल गई, इसके बाद एक समुदाय के भारी संख्या में लोग दोनों युवकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना गेट पर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इन्हीं युवकों द्वारा उक्त युवती के कब्र के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहां पर एक टॉर्च भी पाया गया है। स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। बाद में एक समुदाय के कुछ नेता भी पहुंचे लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। डीएसपी के समझाने के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम से हट गए। लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें