Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCommittee Meeting on Dhanbad Retired Coal Workers Quarter Allocation Issue Scheduled for August 28

कोल इंडिया क्वार्टर आवंटन कमेटी की बैठक 28 को

धनबाद में सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों को क्वार्टर आवंटन के मुद्दे पर 28 अगस्त को कमेटी की बैठक होगी। इससे पहले हुई बैठक में कोई निर्णय नहीं हुआ था। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के पास जरूरत से ज्यादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 Aug 2024 08:42 PM
share Share

धनबाद सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों को क्वार्टर आवंटन मुद्दे पर कमेटी की बैठक 28 अगस्त को होगी। पूर्व में कमेटी की बैठक हुई थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ था। मालूम हो कि सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों को लीज पर या किराए पर क्वार्टर देने संबंधी मामले पर चर्चा होनी है। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के पास जरूरत से ज्यादा क्वार्टर हैं। सरप्लस क्वार्टर को सेवानिवृत्त कोयलाकर्मियों को देने की मांग यूनियनों की ओर से की गई थी। इसके बाद एक कमेटी गठित हुई। कोल इंडिया के आंकड़ों के अनुसार कोल कंपनियों में 3.11 लाख क्वार्टर हैं। इनमें दो लगभग दो लाख क्वार्टर आवंटित हैं। बाकी क्वार्टर सरप्लस या अवैध कब्जा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख