लखनपुर के तीन कुओं में मिला कॉलिफोर्म बैक्टीरिया
धनबाद के लखनपुर गांव के तीन कुओं के पानी में कॉलिफोर्म बैक्टीरिया पाया गया है, जिससे डायरिया के तीन मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच की और कुओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इससे...
धनबाद। टुंडी की लझुराडीह पंचायत स्थित लखनपुर गांव के तीन कुएं के पानी में कॉलिफोर्म बैक्टीरिया पाया गया है। यह बैक्टीरिया डायरिया समेत जल जनित बीमारियों का कारण होता है। इन कुओं का पानी पीने से पिछले दिनों गांव के तीन लोग डायरिया के शिकार हो गए थे। इसके बाद आईडीएसपी की टीम ने गांव के तीन कुओं के पानी की जांच जिलास्तरीय वाटर टेस्टिंग लेबोरेटरी में कराई थी। इस जांच में तीनों कुओं के पानी में कॉलिफोर्म बैक्टीरिया पाया गया। बता दें कि लखनपुर के बगल के गांव रामपुर में डायरिया से लगभग 10 लोग बीमार हुए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस गांव के पांच कुओं के पानी की जांच कराई थी। सभी कुओं का पानी ठीक था। एहतियात के तौर पर टीम ने पड़ोस के गांव लखनपुर में भी जांच अभियान चलाया था। वहां डायरिया के तीन मरीज मिले थे। इसमें एक बच्ची ठीक हो चुकी थी। एक वृद्ध समेत एक अन्य व्यक्ति बीमार थे। यहां के भी तीन कुओं के पानी का सैंपल लेकर इसकी जांच कराई गई। तीनों कुओं के सैंपल में डायरिया फैलाने वाला कॉलिफोर्म बैक्टीरिया पाया गया। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतुराज के अनुसार फिलहाल इन तीनों कुओं के पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। मामले की जानकारी वहां के एमओआईसी को दे दी गई है।
नवंबर 2022 में भी फैला था डायरिया
150 घर और 600 आबादी वाले लाखनपुर में नवंबर 2022 में भी डायरिया फैला था। आईडीएसपी की टीम ने गांव में सर्वे किया था। 13 लोग डायरिया पीड़ित मिले थे। उस समय गांव के सात कुओं के पानी की जांच कराई गई थी। इस जांच में दो कुओं के पानी में कॉलिफोर्म बैक्टीरिया पाया गया था। इसी गांव में इस साल फिर तीन कुओं के पानी में कॉलिफोर्म बैक्टीरिया मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।