धकोकसं ने वेस्टमोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने 17 सूत्री मांगों के लिए मंगलवार को वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रमुख...
सिजुआ, प्रतिनिधि। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। समर्थकों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मांगों में अस्पतालों में दवाइयों के साथ साथ डॉक्टरों की व्यवस्था करवाने, दुर्घटना बीमा की राशि बढाकर 40 लाख रूपए करने, दुर्घटना में दोषी के खिलाफ करवाई करने, एम्बुलेंस की व्यवस्था अस्पताल सहित कार्यस्थल पर करने, ठेका मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के निदान के दिशा में पहल करने सहित 17 सूत्री मांग शामिल है। मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 26 सितंबर को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय एवं इसके बाद 30 सितंबर को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में प्रदर्शन कर अनिश्चितकालिन धरना देने को विवश होंगे। मौके पर प्रशांत नियोगी, अमरेश चौधरी, भौमिक महतो, राघवेंद्र पांडेय, विनोद सिंह, शिव शंकर गुप्ता,नवनीत सिंह, सुरेश चौहान, रामदेव प्रसाद, उमेश पांडेय, कृष्णा प्रधान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।