Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCoal Workers Protest in Dhanbad Demands from Government and Coal India

कोयला भवन पर कोलियरी कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

धनबाद में कोयला मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने धरना-प्रदर्शन किया। विधायक राज सिन्हा ने सभा में कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है। संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 1 Oct 2024 02:38 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता। कोयला मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) ने कोयला भवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया। सभा भी की। केंद्र सरकार व कोल इंडिया पर मजदूर विरोधी होने के आरोप लगाए। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राज सिन्हा मौजूद थे। अध्यक्षता मुरारी तांती व संचालन उमेश सिंह ने किया। मालूम हो कि धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध है। यह भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई है। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने बीसीसीएल के महाप्रबंधक को बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कोल इंडिया के अध्यक्ष, कोयला सचिव, डीजीएमएस के महानिदेशक व कोयला खान भविष्य निधि के आयुक्त के नाम 24 सूत्री ज्ञापन सौंपा। सभा में उमेश सिंह ने कहा कि आंदोलन उद्योग व श्रमिकों की समस्याओं को लेकर है। केंद्र सरकार कोयला मजदूरों के अस्तित्व को समाप्त करना चाह रही है। विधायक ने कहा कि कोल इंडिया मजदूरों के हितों की उपेक्षा कर रही है। सभा को संघ के अयोध्या मिश्रा, प्रेमशंकर मंडल, माधव सिंह, सुशील सिह, ओम कुमार सिंह, रमेश चौबे, सुनील उरांव, धर्मजीत चौधरी, सीवी प्रसाद, मुबारक हुसैन, प्रभात रंजन, रामधारी, सोभा पांडेय, मोहन लाल महतो सहित अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें