Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Officers Meet Ministers to Discuss Salary Discrepancies and Allowance Restoration

वेतन उन्नयन सहित कई मुद्दों पर कोयला मंत्री से मिला सीएमओएआई

धनबाद में कोल इंडिया लिमिटेड और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने वेतन विसंगति, वेतन उन्नयन, और कोलफील्ड्स अलाउंस की बहाली के मुद्दों पर चर्चा के लिए कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 10 Aug 2024 01:57 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सभी अनुषंगी कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में कार्यरत अधिकारियों के वेतन विसंगति एवं वेतन उन्नयन तथा कोलफील्ड्स अलाउंस की बहाली जैसे लंबित मुद्दों के लिए सीएमओएआई का प्रतिनिधिमंडल कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एवं कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से नई दिल्ली में मिला। मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल में कोल इंडिया लिमिडेड एवं अनुषंगी कंपनियों (बीसीसीएल, एसईसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल, सीएमपीडीआईएल) तथा एससीसीएल से सीएमओएआई के महासचिवों, अध्यक्षों और नामित अधिकारियों की एक टीम ने मंत्रियों से मुलाकात की और चार्टर ऑफ डिमांड भी सौंपा।

जिन मुद्दों पर चर्चा की उनमें प्रमुख रुप से ये हैं। कोल इंडिया बोर्ड द्वारा भेजे गये अधिकारियों वेतन उन्नयन की स्वीकृति मिले ताकि अधिकारियों का वेतन कर्मचारियों से कम होने के कारण उत्पन्न वेतन-विसंगति दूर हो सके। कोयला अधिकारी कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं, अतः कोलफील्ड अलाउंस एवं चार्ज अलाउंस की बहाली हो। कोयला अधिकारियों की फिक्स पेंशन को केन्द्र की दूसरे विभागों की पेंशन के समान करते हुए डीए से भी जोड़ना। गंभीर बीमारियों के मामले में अधिकारियों को 6 माह तक ही विशेष अवकाश मिलता है। विशेष अवकाश की सीमा को बढ़ाया जाए। वेज बोर्ड कर्मचारियों कर्मचारियों के बच्चों के समान ही अधिकारियों के बच्चों को भी सरकारी संस्थानों से तकनीकी एवं पेशेवर डिग्री कोर्स करने पर उनकी ट्यूशन फीस का भुगतान कंपनी करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें