कोल इंडिया में कंज्यूमर मीट 28 को
धनबाद। कोल इंडिया 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मना रही है। 28 अक्तूबर को कोल इंडिया विपणन व बिक्री विभाग द्वारा ऑनलाइन कंज्यूमर मीट का आयोजन किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी समस्याएं...
धनबाद। कोल इंडिया 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मना रही है। इसके तहत 28 अक्तूबर को कोल इंडिया विपणन व बिक्री विभाग की ओर से कोल इंडिया मुख्यालय में देशभर के कोयला उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन कंज्यूमर मीट का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर कोयला उपभोक्ता अपनी परेशानियों से उपभोक्ताओं को अवगत करा सकते हैं। कोल इंडिया मुख्यालय की छठी मंजिल पर दोपहर तीन बजे से बैठक होगी। इसके लिए कंपनी की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक जारी किया गया है। जारी नोटिस में कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं/संगठन के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। भाग लेने वाले प्रतिनिधि ई-मेल के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।