माइनिंग सरदार-ओवरमैन का पदनाम बदलने के लिए डीपी से वार्ता
धनबाद में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक बिनय रंजन और इनमोसा प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई। वन टाइम प्रमोशन नीति, पदनाम परिवर्तन और खदान सुरक्षा पर चर्चा हुई। निदेशक कार्मिक ने लंबित मांगों के जल्द...
धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक बिनय रंजन के साथ इनमोसा प्रतिनिधिमंडल की गुरुवार को वार्ता हुई। वार्ता के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों पर बात हुई, उनमें वन टाइम प्रमोशन नीति लागू करने, माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन के पदनाम को बदलने, सभी समितियों में इनमोसा की भागीदारी सुनिश्चित करने, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी की रिक्तियां को जल्द भरने, खदानों में सुरक्षा एवं उत्पादन आदि कई विषयों पर वार्ता हुई।
राष्ट्रीय महामंत्री पीएन मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक कार्मिक (कोल इंडिया) से वार्ता की। इसमें पीएन मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव कुश कुमार सिंह एवं अध्यक्ष (ईसीएल) समीर चक्रवर्ती थे। बताया गया कि लंबित मांगों के लिए इनमोसा की निदेशक कार्मिक के साथ एजेंडा मीटिंग सकारात्मक रही। निदेशक कार्मिक ने आश्वस्त किया है कि लंबित मांगों का निपटारा जल्द कर दिया जाएगा। माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन का पदनाम बदलने की मांग लंबे समय से इनमोसा की ओर से की जा रही है। वार्ता के बाद मिले आश्वासन के बाद कुश कुमार सिंह ने बताया कि उम्मीद है जल्द प्रबंधन इसपर निर्णय लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।