एनएसएस और गांधी रचनात्मक समिति ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया
बीआईटी सिंदरी में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा 17 सितंबर से शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को...
सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में गांधी जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना और गांधी रचनात्मक समिति ने संयुक्त रूप से बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित की गई। अभियान केंद्र सरकार ने 17 सितम्बर से शुरु किया था। यह अभियान महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। अभियान की शुरुआत जीआरएस लाइब्रेरी से हुई। जनरल वार्डन डा. आर के वर्मा डीन एकेडमिक डा. डी के तांती, प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. रघुनंदन अध्यक्ष अमित कुमार, जीआरएस अध्यक्ष आदेश मोदक सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। सबों ने मिलकर परिसर की सफाई की। सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी ने इंटक कार्यालय शहरपुरा में महात्मा गांधी ओर लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। जनवादी महिला समिति ने रांगामाटी में महात्मा गांधी ओर लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।