Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादChirkunda Water Supply Disruption Affects 50 000 Residents During Durga Puja

पाइप फटने से चिरकुंडा में जलापूर्ति ठप, लोग परेशान

चिरकुंडा में मैथन मेन गेट पर शनिवार को पाइप फटने के कारण नगर परिषद क्षेत्र की 50 हजार आबादी को दुर्गा पूजा पर पानी नहीं मिला। नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें दूर-दूर से पानी लाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 7 Oct 2024 01:23 AM
share Share

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का मैथन मेन गेट स्थित सड़क किनारे शनिवार को पाइप फटने से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के करीब 50 हजार आबादी को दुर्गा पूजा पर भी रविवार को पानी नहीं मिला। जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। नगर परिषद के कनीय अभियंता सौविक मंडल ने कहा कि पाइप की मरम्मत कराई जा रही है। सोमवार की सुबह से क्षेत्र के लोगों को सुचारू रुप से जलापूर्ति शुरु हो जाएगी। इधर नगर के नागरिकों ने कहा कि दुर्गा पूजा पर पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। कहा कि विभाग द्वारा पानी, होल्डिंग आदि टैक्स लेने में विलम्ब होने पर नोटिस भेज देती है। लेकिन नागरिकों की सुविधा देने के नाम पर विभाग फिसड्डी साबित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें