भेलाटांड़ आदर्श कॉलोनी में बंद आवास का ताला तोड़ 7 लाख के जेवरात समेत नगदी चोरी
आवास बंद कर मां दुर्गा मंडप पूजा करने गये थे परिजनआवास बंद कर मां दुर्गा मंडप पूजा करने गये थे परिजनआवास बंद कर मां दुर्गा मंडप पूजा करने गये थे परिजन
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित भेलाटांड़ आदर्श कॉलोनी में शुक्रवार की देर शाम आवास का ताला तोड़ कर सात लाख से अधिक के जेवरात समेत नगदी की चोरी चोरों ने कर ली गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाम लगभग 6:45 बजे गृहस्वामी चंद्रदीप प्रसाद आवास (क्वार्टर नंबर एफ 4) में ताला लगाकर परिवार के साथ दुर्गा मंडप पूजा के लिए गए थे। करीब आधे घंटे के बाद लौटे तो आवास का ताला टूटा पाया। अलमारी का लॉक टूटा हुआ था एवं जेवरात समेत नगद रुपए गायब थे। आवास के अंदर रखे सामान बिखरा देखा। इसके बाद तुरंत कतरास थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। भुक्तभोगी ने कतरास पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया है कि उनके आवास से नगद 10 हजार, सोने की सीता हार एक, झुमका एक सेट, नथ दो पीस, अंगूठी तीन पीस, चेन एक पीस, गले का सेट एक पीस, कान का झुमका एक सेट, मांगटीका एक पीस, हाथ का बाला दो पीस, नाक का नथिया 20 पीस, जितिया का सेट एक पीस, मंगलसूत्र एक पीस समेत चांदी का पायल एक सेट 200 ग्राम, पायल 7 सेट 600 ग्राम, चांदी का सिक्का 50 पीस, कमरधनी एक सेट, बिछिया पांच सेट, टाटा का मेडल एक पीस 200 ग्राम की चोरी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।