Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBurglars Steal Jewelry Worth Millions from Bhuli Residence

भूली ए ब्लॉक में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी

भूली अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात भूली ए ब्लॉक क्वार्टर नंबर 271 निवासी शिव

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Sep 2024 01:57 AM
share Share
Follow Us on

भूली। अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात भूली ए ब्लॉक क्वार्टर नंबर 271 निवासी शिव शंकर झा के आवास का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर ली। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था शिव शंकर झा अपनी पत्नी के साथ अपनी पुत्री जो रांची में ट्रेनिंग कर रही थी उसके ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उसे वापस लाने के लिए शुक्रवार की सुबह रांची गए हुए थे रात में चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। शनिवार को आसपास के लोगों द्वारा चोरी की खबर दिए जाने के बाद शिव शंकर झा शाम को वापस भूली लौटे तो देखा कि घर का सभी ताला टूटा हुआ है दीवान, बक्सा, ट्रंक, अटैची सभी को तोड़कर चोरों ने उसमें रखा सोने एवं चांदी के लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर ली। शिव शंकर झा के मुताबिक चोरों ने हमारी बरसों की कमाई पर हाथ साफ कर दिया है चोरी गए सामानों में सोने का तीन मंगलसूत्र एक चैन 6 टॉप एक अंगूठी चांदी का 4 पायल एक लॉकेट एवं एफडी के कागजात की की चोरी कर ली है। चोरी की सूचना पाकर भूली पुलिस मौका है वारदात पर पहुंची तथा मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें