ब्रेकर ब्लास्ट होने से तीस हजार आबादी अंधेरे में
मैथन के संजय चौक स्थित जेबीवीएनएल के सब स्टेशन में सोमवार सुबह ब्रेकर ब्लास्ट हुआ। इससे मैथन, वनमेढ़ा, प्रोफेसर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। करीब 30,000 लोग अंधेरे में हैं और...
मैथन, प्रतिनिधि। मैथन संजय चौक स्थित जेबीवीएनएल के सब स्टेशन में सोमवार के सुबह करीब आठ बजे ब्रेकर ब्लास्ट हो गया। जिससे मैथन, संजय चौक, वनमेढ़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, ईएसआई अस्पताल, मेढ़ा, शिवलीबाड़ी, कालीमंडा, गलफरबाड़ी आदि क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। क्षेत्रों के सभी औद्योगिक इकाइयों में भी बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। करीब तीस हजार आबादी अंधेरे में है। जेबीवीएनएल की लचर व्यवस्था का आलम यह है कि दोपहर तक सब स्टेशन में मरम्मती कार्य शुरू नहीं हो पाया था। जेबीवीएनएल निरसा टू के अधिकारी ने बताया कि ब्रेकर मरम्मत के लिए धनबाद से टीम आ रही है। ब्रेकर ठीक कराने के बाद बिजली आपूर्ति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।