सिंदरी के उद्यमी पंकज कुमार का स्टार्टअप डायमंड करेंसी को इजराइल ने अपनाया
बीआईटी सिंदरी के अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब ने झारखंड के छात्रों को उद्यमी बनने के सपने को साकार किया है। स्टार्टअप सेल ने 30 से अधिक युवाओं के आइडियाज को रजिस्ट्रेशन कराया है। पंकज कुमार ने...
सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब की शानदार प्रदर्शन से झारखंड राज्य के छात्र व युवा स्वयं उद्यमी बनने के सपने को साकार कर रहे हैं। यह लैब राज्य सरकार के अधीन संचालित होता है। राज्य के अन्य इंजिनियरिंग कालेजों से बेहतर है। बीआईटी सिंदरी की स्टार्टअप सेल प्रदेश के युवाओं में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब तक संस्थान के छात्रों के अलावे बाहर के 30 से अधिक युवाओं ने अपनी आइडिया का रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से करीब 10 आइडिया को काफी सराहना मिली है। इसमें से एक सिंदरी के उद्यमी पंकज कुमार ने बताया कि स्टार्टअप सेल से वैश्विक हीरा उद्योग में एक नई तकनीक डायमंड करेंसी का शुभारंभ हुआ है। इस तकनीक को सिंदरी के उद्यमी पंकज कुमार की स्टार्टअप एनकोर ने खोज की है। पंकज कुमार ने बताया कि डायमंड करेंसी तकनीक पर एनकोर पिछले आठ वर्षो से शोध कर रहा था। 2023 के प्रारंभ में डायमंड करेंसी के सोंच को सफलता प्राप्त हुई। डायमंड करेंसी हीरा कारोबार से संबंधित डिजिटल करेंसी है। पंकज कुमार ने बताया कि 28-30 सितंबर को बेंगलूरु में आयोजित टेक फेस्ट में कई एक देश के डेलिगेट्स आए हुए थे। इसी टेक फेस्ट में पंकज कुमार के स्टार्टअप एनकोर को भी आमंत्रित किया गया था। पंकज कुमार ने इस अवसर पर डायमंड करेंसी से संबंधित शोध पत्र सोवियत रूस, इजराइल और अफ्रिका के डेलिगेट्स को भी दिया था। करीब एक साल तक एनकोर के शोध पत्र पर अध्ययन के पश्चात इजराइल ने स्टार्टअप एनकोर के डायमंड करेंसी को अपनाया है। डिजिटल तकनीक पर आधारित डायमंड करेंसी हीरा कारोबार में भी डायमंड करेंसी पर काम चल रहा है। प्रकाश कुमार चेयरमैन स्टार्टअप सेल बीआईटी सिंदरी ने कहा कि संस्थान की स्टार्टअप सेल छात्रों ओर युवाओं के इनोवेशन आइडिया को धरातल में उतारने में काफी योगदान रहता है। छात्रों ओर युवाओं को तकनीकी स्पोर्ट के अलावे फंड की व्यवस्था की पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के छात्र करण राज मेहता, माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र दिव्यांशु सिन्हा, सिंदरी के पंकज कुमार भी स्टार्टअप सेल में अपनी आइडिया को साकार करने में सफलता मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।