बीआईटी सिंदरी में एंटी रैंगिंग पर सेमिनार का आयोजन
सिंदरी, प्रतिनिधिसिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में ऑल इंडिया कौंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन के दिशानिर्देश पर एंटी रैंगिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। वि
सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के निर्देश पर एंटी रैंगिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को रैंगिंग के दुष्परिणामों व दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य था। संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय, कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन डॉ. धनश्याम, जनरल वार्डन डॉ. आरके वर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. डीके तांती, प्रो माया राजनारायण, प्रो. अकरम, प्रो. पार्वती, प्रो. संगीता कार्यक्रम में शामिल हुए। जनरल वार्डन डॉ. आरके वर्मा ने रैंगिंग के खतरों व दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। सीडीसी चेयरमैन डॉ. धनश्याम ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के पालन करने को प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।