Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBIT Sindri Hosts Freshers Induction Program for 1115 Students from September 19 to 30

बीआईटी सिंदरी में फ्रेशर्स इंडक्शन प्रोग्राम आज से होगा शुरू

बीआईटी सिंदरी में 19 से 30 सितंबर तक फ्रेशर्स इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस बार 1115 छात्र छात्राएं भाग लेंगे। पहले दिन विभाग के बारे में जानकारी दी जाएगी, जबकि दूसरे दिन पुस्तकालय, योगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 02:05 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में फ्रेशर्स इंडक्शन प्रोग्राम गुरुवार से शुरु हो रहा है। इस सत्र के फ्रेशर्स इंडक्शन प्रोग्राम मे पहली बार 1115 छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इंडक्शन समिति के अध्यक्ष डा आर के वर्मा ने बताया कि आल इंडिया कौंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन के निर्देश पर आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम 19 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। पहले दिन अपने विभाग को जानिए कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राएं विभाग के जूम लिंक अथवा कालेज वेबसाइट पर अपने विभाग से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। दूसरे दिन केंद्रीय पुस्तकालय स्टार्टअप सेल, योगा और स्वास्थ्य संस्थान मैग्जीन सर्जना संपादन, लेखन और रचना माडल क्लब की गतिविधियों की जानकारी लेंगे। डा अरविंद कुमार का मोटिवेशनल व्याख्यान, आईईटीई आईएसटीई स्टूडेंट चैप्टर के विषय में जानकारी, शैक्षणिक और सामाजिक संगठन प्रयास इंडिया के गतिविधियों की जानकारी, स्पोर्ट्स क्लब तथा प्रो जी कुमार का मोटिवेशनल व्याख्यान से अवगत होंगे। और 1 अक्टूबर से नये सत्र का नियमित अध्ययन प्रारंभ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें