बीआईटी सिंदरी में नकल रोकने के लिए वीक्षक ने छात्र को पीटा, हंगामा
सिंदरी के बीआईटी परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के प्रयास में परीक्षक ने छात्र शोएब अख्तर की पिटाई कर दी। इस घटना से छात्रों में हंगामा मच गया और निदेशक डॉ. पंकज राय से कार्रवाई का आश्वासन मांगा गया।...
सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में मंगलवार को परीक्षा में नकल रोके जाने के कारण परीक्षक और एक छात्र के बीच गंभीर विवाद हो गया। परीक्षक ने सेकंड सेमेस्टर के छात्र शोएब अख्तर की पिटाई कर दी। इससे छात्र के कान पर गंभीर चोट लग गई। यह देख केके इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीआईटी के निदेशक पंकज राय का घेराव कर दिया। डॉ राय ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्र शांत हुए।
गोविंदपुर केके इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकंड सेमेस्टर के छात्रों का कंप्यूटर साइंस के पीपीएस की परीक्षा बीआईटी सिंदरी परीक्षा केंद्र में हो रही थी। परीक्षक का कहना है कि छात्रों ने परीक्षा में कदाचार करना शुरू कर दिया। परीक्षक सहायक प्रो. नीरज यादव ने छात्रों को नकल करने से मना किया। बावजूद छात्र नहीं माने। कदाचार रोकने के प्रयास में शोएब अख्तर नामक परीक्षार्थी से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि परीक्षक ने छात्र शोएब की पिटाई कर दी। कॉपी छीन ली और उसे परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया। इसके बाद अन्य परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए। इस संबंध में निदेशक डॉ पंकज राय ने कहा कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए वीक्षक को छात्र की पिटाई नहीं करनी चाहिए। यह गलत हुआ है। छात्रों द्वारा शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान छात्रों ने निदेशक को आवेदन पत्र दिया है और उसकी प्रतिलिपि गोशाला ओपी को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।