Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Survey Team Investigates Sinkhole in Murli Deeh Basti

मुरलीडीह बस्ती के नीचे टोला में बने गोफ का बीसीसीएल की सर्वे टीम ने किया सर्वे

मुरलीडीह बस्ती में बुधवार को अचानक गोफ बन गया, जिसमें एक महिला गिर गई। बीसीसीएल की सर्वे टीम ने गुरूवार को घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि जिस जगह गोफ बना है, वहां कोयले की निकासी नहीं की गई है। टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 08:02 PM
share Share

महुदा, प्रतिनिधि। मुरलीडीह बस्ती के नीचे टोला में बुधवार को बने गोफ की भराई के बाद गुरूवार को बीसीसीएल को सर्वे टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने नक्शे के साथ गोफ स्थल का सर्वे किया। नक्शे के अनुसार मापी करने के बाद सर्वे टीम के सदस्यों ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि जिस जगह पर गोफ बना है, उस जगह पर बीसीसीएल द्वारा कोयले की निकासी नहीं की गई है। सदस्यों ने बताया कि बीसीसीएल के पहले वर्ष 1940 के आसपास इस क्षेत्र में बंगाल कोल कंपनी के द्वारा कोयले का खनन किया गया था। जिस जगह गोफ बना है, उस जगह से 150 मीटर उत्तर में बंगाल कॉल कंपनी ने कोयले का खनन किया था एवं एक सौ मीटर पूरब में बीसीसीएल द्वारा कोयले की निकासी की गई है। जिस जगह गोफ बना है, उस जगह पर कोयले की निकासी नहीं की गई। टीम के सदस्यों ने संभावना व्यक्त किया कि कई दिनों से लगातार हुई बारिश या अन्य किसी वजह से वहां गोफ बन गया हो। गोफ की भराई के बाद वह जगह सुरक्षित है एवं किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। स्मरण रहे कि बुधवार की प्रातः मोती महतो के घर के सामने अचानक गोफ बन गया था और उसमें एक महिला झाड़ू लगाते समय गिर गई थी। उसी वक्त एक महिला ने उसे खींच कर वहां से बाहर निकाला और ग्रामीणों को सूचित किया। घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी मशीन से गोफ की भराई करने लगी तभी गोफ का दायरा बढ़ गया एवं पानी रिसने लगा। गोफ का दायरा बढ़ने से ग्रामीण दहशत में आ गए तथा बीसीसीएल प्रबंधन से गोफ के आसपास रहने वाले लोगों के लिए पुनर्वास की मांग करने लगे। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्र के एजीएम दीपक कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि गुरूवार को सर्वे टीम आकर क्षेत्र का सर्वे करेगी उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी। गुरूवार को बीसीसीएल की सर्वे टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र का सर्वे किया। सर्वे टीम में कोलियरी प्रबंधक विभुति कुमार मिश्रा, एरिया सर्वे अधिकारी एन अंसारी तथा सिनियर हेड चेनमेन अब्दुल अंसारी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें